कुछ समय पहले इंदर आर्य का Patiyala Suit गाना रिलीज हुआ था, इस गाने को दर्शकों से भी अपार प्यार मिला, और आपके उसी प्यार को देखते हुए अब हिमाद्री फिल्म्स आप लोगों के लिए इसका म्यूजिक वीडियो लेकर आया है, रिलीज होते ही लगातार लोग कमेंट बॉक्स पर इस गाने को लेकर खचाखच प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
इंडस्ट्री को कई हिट गाने दे चुके Inder Arya का एक और गाना रिलीज हो गया है, इस शादी सीजन में इंदर आर्य के गानों की खूब डिमांड देखने को मिल रही है, और इस बीच अब उनका यह गाना उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं, उनके इस गाने को हिमाद्री फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, बता दें इससे पहले इस गाने को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया था, जिसको दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पांस मिला था.
इंदर आर्य की आवाज से सजे पटियाला सूट गाने के लिरिक्स Pawan Gurow ने लिखे हैं, मिक्सिंग मास्टरिंग अश्वजीत सिंह ने की है, रंजीत सिंह के म्यूजिक ने तो मानो इस गाने में चार चांद ही लगा दिए हों, दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में शुमार इस गाने के वीडियो को सभी बेहद पसंद कर रहें हैं.
वीडियो में Ankit Rawat के साथ Renu Bisht लीड रोल में नजर आ रही हैं, दोनों की इस जोड़ी को लोग अपना प्यार दे रहे हैं, यह दोनों एक साथ वाकई बेहद खूबसूरत दिख रहें हैं, वीडियो में रेनू की अदा ने हर किसी के दिलों को चुराया, उनकी इसी अदाओं को देख पूरे वीडियो में अंकित, रेनू की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, इसी के साथ गाने में टीम वर्क काबिले तारीफ है, वहीं आपको बता दें इंदर आर्य के इस गाने को Navnish Ruhela ने डायरेक्ट किया है, गोविंद बिष्ट, शुभंम नेगी ने इस गाने का फिल्माकंन कार्य संभाला, विकास खत्री ने संपादन की जिम्मेंदारी ली, वीडियो में अंकुश सकलानी की जबरदस्त कोरियोग्राफी आपने देखी, और नीलिमा मिश्रा और प्रकाश मिश्रा द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है, अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं देखा तो तुरंत हिमाद्री फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर विजिट कर आप इस गाने को देख सकते हैं, और इसी के साथ हमे कमेंट कर अपनी राय जरूर बताएं.