उत्तरायणी, घुघुतिया, मकरैनी आदि नामो से उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। इस उपलक्ष में एक विशेष पकवान जिसका नाम घुघुत होता है, वह बनाया जाता है। खासतौर पर यह त्यौहार कुमाऊं में मनाया जाता है और इस पर्व के नाम से मेला लगता है l जिस मेले पर कुमाऊ के प्रसिद्ध गायक Vinod Ghildiyal और Mamta Arya का नया गीत ‘Hit Uttraini Ku Mela’ रिलीज हो गया है जिसे सुन दर्शक खुश हो गए है l
जी हां बता दें कि कुमाऊ की लोकसंस्कृति को आगे बढ़ाने वाले प्रसिद्ध गायक Vinod Ghildiyal और सुर की धनी ममता आर्य की आवाज में नया गीत ‘Hit Uttraini Ku Mela’ Himadri Films के बैनर तले रिलीज हो गया है l जिसके शानदार लिरिक्स Bhagwati Prasad के द्वारा लिखें गए है l वही इस गीत को Jyoti Prakash Pant के लाजवाब संगीत ने और भी बेहतरीन बनाया है जिसके चलते उत्तरायणी के शुभवसर आने से पहले यह गीत उत्तराखंड में हिट हो गया है और इस आने वाली इस उत्तरायण की शान बनने वाला है l
(उत्तरैणी) इस शब्द से आप में से कई लोग विदित नहीं होंगे, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका तात्पर्य मंकर सक्रांति से है, बता दें उत्तराखंड के पहाड़ों में मकर सक्रांति के त्योहार की रौनक ही कुछ और होती है, उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में इसे ‘उत्तरायणी’ और ‘घुघती सज्ञान’ के नाम से भी जाना जाता है, जबकि गढ़वाल में ‘खिचड़ी सक्रांति’ कहा जाता है, इस दिन यहां जगह-जगह मेलों का आयोजन होता है, कुमाऊं में कौवे को घुघुत खिलाने का रिवाज है, इसके लिए कौवे को ‘काले कौवा काले, घुघती माला खाले’ गाकर बुलाया जाता है, बच्चे घुघुत की माला बनाकर और उसे गले में डालकर गांव भर में घूमते-फिरते हैं l
वही आपको यह भी बता दें कि इस खूबसूरत गीत में Himanshu Arya और Aarti Tamta की जोड़ी फीचर करती नजर आएगी जो साथ में बहुत ही खूबसूरत लग रही है दोनों के डांस मूव्स भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहें है और दर्शकों द्वारा इस गीत को लेकर अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है l Himadri Films के बैनर तले जारी हुए इस गीत के प्रोडूसर नीलिमा मिश्रा प्रकाश मिश्रा रहें है l