यूट्यूब इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस ने उत्तराखंड के कई युवा कलाकारों को एक शानदार मंच दिया है, ऐसे में जब जब ये युवा किसी गाने में नजर आते हैं, तो कमाल कर जाते हैं, और ऐसा ही कुछ देखने को मिला नए कुमाऊंनी गीत ‘हे सोनी’ में, हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुआ यह गीत इस शादी सीजन धूम खूब मचा रहा है.
वैसे तो आय दिन उत्तराखंड में ढेरों गीत रिलीज होते हैं, लेकिन इन दिनों जिन गीतो की आजकल होड़ पकड़ी हुई है वह है कुमाउंनी गीत, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं, इसी कड़ी में अब नया कुमाऊंनी गीत हे सोनी रिलीज हुआ है, इस शानदार गीत में Sunil Aditya ने अपने स्वर दिए हैं, जिन्होंने अपनी आवाज के चलते इस गीत की काया पलट का काम किया है, मतलब कलाकारों का अभिनय एक तरफ वा सुनिल की गायिकी एक तरफ जिसे दर्शकों से बेइंतहा प्यार मिल रहा है.
बता दें सुनिल द्वारा लिखा यह गीत शानदार तो है ही लेकिन इसका वीडियो भी बेहद जबरदस्त जहां आपको सोशल मीडिया के उभरते हुए चेहरे Neeru Bohra वा Rahul Bhatt की जोड़ी देखने को मिलेगी, जिन्होंने अपने एक्ट वा डांस स्टेप्स से लोगों के बीच अपने छाप छोड़ने का काम किया, वीडियो में एक तरफ जहां नीरू राहुल से जरा रूठी रूठी नजर आ रही हैं, तो दूसरी तरफ राहुल उनको मानने के लिए उनके आगे पीछे घूमते दिखे, जिसका कारण जानने का मजा तभी आएगा जब आप ये वीडियो पूरा देखेंगे.
इस गाने में अजय भारती ने कोरियाग्राफी की है, जबकि डायरेक्शन प्रेम बिष्ट का है, जिसका फिल्मांकन से लेकर संपादन तक का कार्य देेवेंद्र नेगी ने देखा वा प्रोडक्शन वर्क नीलिमा मिश्रा वा प्रकाश मिश्रा द्वारा संभाला गया है, रिलीज होते ही यह सभी का पसंदीदा गीत बन चुका है, लगातार इस गीत पर इंस्टा रील्स बन रही हैं, जिसके चलते इस गीत ने बराबरा माहौल बनाया हुआ है, गाने के बारे में इतना जानकर आपके मन में इस गीत को लेकर उत्सुकता बढ़ गई होगी, तो तुरंत नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और इस प्यारे से गीत का आप भी आनंद लें.